रायपुर

पांच हजार शक्ति केन्द्रों में जाएंगे भाजपा नेता, 24 से ट्रेनिंग भी
16-Apr-2022 7:29 PM
पांच हजार शक्ति केन्द्रों में जाएंगे भाजपा नेता, 24 से ट्रेनिंग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अप्रैल। बीजेपी प्रदेश के पांच हजार शक्ति केंद्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने जा रही है जो केंद्रीय योजनाओं के फायदे बूथ स्तर के वोटरों को बताएंगे।

इसके अलावा सभी सांसद पूरे देश में अपने-अपने क्षेत्रों के 100 सबसे कमजोर बूथ छांटेंगे। इसी तरह विधायक अपने-अपने क्षेत्र में 50 कमजोर बूथों को चिह्नित करेंगे। उन कमियों के बारे में पता लगाएंगे, जिस वजह से संबंधित 100 व 50 बूथों में पार्टी लगातार कमजोर बनी हुई है। इसके बाद इन बूथों को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। और फील्ड में सबसे निचले स्तर तक जनप्रतिनिधियों की विजिट होगी। राजधानी के प्रवास पर पहुंचे राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने पार्टी के चुनिंदा नेताओं को कार्य विस्तार योजना की जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के लगभग पांच हजार शक्ति केंद्रों के लिए भाजपा विस्तारक भेजेगी। इन विस्तारकों की 24 से 27 अप्रैल तक विधानसभा स्तर पर ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 5 से 15 मई तक सभी विस्तारक अपने-अपने शक्ति केंद्र व उसके अंतर्गत आने वाले बूथों में जाएंगे। लोगों से सीधा बात कर  केंद्र सरकार की योजनाओं की पड़ताल करेंगे। लोगों को योजनाओं के बारे में बताएंगे। इन विस्तारकों के साथ भाजयुमो के साइबर विस्तारक भी रहेंगे, जो हर बूथ स्तर पर वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे और लोगों को जोड़ेगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news