रायपुर

दो साल बाद शादी सीजन फुल, होटल, धर्मशाला, मंगल भवन 70 प्रतिशत तक बुक
17-Apr-2022 5:04 PM
दो साल बाद शादी सीजन फुल, होटल, धर्मशाला, मंगल भवन 70 प्रतिशत तक बुक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। शादियों का सीजन आते ही खुशियों की शहनाइयां बजने का दौर शुरू हो गया है। खरमास समाप्त होने के बाद वैवाहिक आयोजनों की शुरुआत हो रही है। इसके चलते एक बार फिर हलवाई , केटरिंग , बैंड - बाजे , गार्डन , होटल, धर्मशाला संचालकों के साथ विवाह व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं । वर्ष के पहले वैवाहिक सीजन में अप्रैल , मई , जून और जुलाई में 41 मुहूर्त पर 75 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है।  राजधनी में शादी व्यवसाय से जुड़े लोगों की मानें तो इस सीजन में हजारों वैवाहिक आयोजन होंगे । कोरोना सक्रंमण के कारण पिछले वर्ष लाकडाउन लगा था। इसके बाद  नियम और शर्तों के साथ वैवाहिक आयोजन हुए थे।

आज से 8 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त हैं, 3 मई को अक्षय तृतीय के अवसर पर बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन होंगे। इसके बाद 19 नवंबर से पुन: शादी के मुहूर्त है। शहर के होटल प्रबंधको का मानना है कि कोरोना काल के बाद शादी पार्टी के लिए लोग होटल गार्डन पहले से बुकिंग करा रहें है।

शहर के होटल संचालको ने बताया कि इस बार पूरी तरह से प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद वैवाहिक आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है । शहर में होटल, गार्डन ,धर्मशालाएं वैवाहिक आयोजन के लिए तैयार हैं । शहर के छोटे भवनों से लेकर होटलों में भी सीजन का असर दिख रहा है । इस बार लगभग 70 फीसद बुकिंग मिली है । अप्रैल की आपेक्षा मई में शादी मुहुर्त जादा है जिसकी वजह से इससे जुड़े उद्योग में खुशी की लहर है। इस बार वे लोग भी पार्टी दे रहे हैं ,जिनकी शादी कोरोना प्रतिबंधों के साथ हुई थी। लोगों में अब कोरोना का डर भी समाप्त हुआ है। इससे उत्साह ज्यादा है।

 कमल हलवाई ने बताया कि कोरोना संकटकाल के बाद पहली बार बड़े आयोजनों में काम मिल रहा है। सरकार द्वारा सभी प्रतिबंध हटाने के बाद शादी पार्टी जैसे बड़े आयोजन हो रहे है। इस सीजन में अच्छा काम मिलने की उम्मिद है।  इस बार अप्रैल मई में सीजन में मुहूर्त की भी अच्छी संख्या है । एक हलवाई की टीम के पास तीन से चार बुकिंग भी है।  हालांकि कोरोना से पहले के मुकाबले लोगों ने अपने शादी के बजट में कटौती की है। लोग महंगाई के कारण मेन्यू में व्यंजनों के साथ ही मेहमानों की संख्या भी कम कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news