रायपुर

सिंगिंग ऑडियल का पहला ऑडिशन पूरा, 150 से ज्यादा युवा गायकों ने जजेस को मुश्किल में डाला
17-Apr-2022 5:18 PM
सिंगिंग ऑडियल का पहला ऑडिशन पूरा, 150 से ज्यादा युवा गायकों ने जजेस को मुश्किल में डाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर। भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीया लता मंगेशकर की स्मृति में तथा सिंगरों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य  निगम के संस्कृति विभाग द्वारा सिंगिंग आइडल स्पर्धा का आयोजन किया है। इसका पहले चरण का ऑडिशन निगम मुख्यालय में हुआ।

पहले चरण के ऑडिशन में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया, जिसमे 5 वर्ष से 80 वर्ष तक प्रतिभागी सम्मिलित हुए।  अंडर 16 श्रेणी में लगभग 80 और एबोव 16 में लगभग 70 प्रतिभागी सम्मिलित हुए । इनमे से कई प्रतिभागियों की आवाज सुनकर जज भी चकित हो उठे । इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण का का ऑडिशन  23 अप्रैल को आयोजित है, जिसमें बाकी और भी प्रतिभागियों के मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृति विभाग केअध्यक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि रायपुर शहर के सांस्कृतिक उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।  तिवारी  ने ऑडिशन की अवधि  बढ़ाकर अब 23 और 24 अप्रैल को ऑडिशन करवाने हेतु व्यवस्थापकों को निर्देशित किया। इसमें ऑनलाइन एवं ऑन द स्पॉट ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सभी प्रतिभागी 12 से 5 बजे के बीच प्रतियोगिता हेतु ऑडिशन दे सकेंगे। 

रायपुर सिंगिंग आइडल में 16 साल से कम और 16 साल से अधिक इन दो श्रेणियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रथम चरण के ऑडिशन के जज अस्वनी चव्हाण, आस्था भट और शैलेश बघेल उपस्थित  रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सलाहकार के रूप में राग अकादमी से अनुराग देवांगन और भवानी राव भी उपस्थित थे। रायपुर सिंगिंग आइडल का ग्रैंड फिनाले 1 मई को स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब परिसर में किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news