रायपुर

सड्डू शराब दुकान के बाहर अवैध रूप से पिलाने वालों पर कार्रवाई
17-Apr-2022 5:19 PM
सड्डू शराब दुकान के बाहर अवैध रूप से पिलाने वालों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। विधानसभा थाना पुलिस ने शनिवार को सड्डू शराब दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। ठेला खोमचा में शराबियों का जमावड़ा होने पर करीब 10 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक दोपहर के बाद से शराब दुकान के बाहर लगे हुए ठेले और खोमचे में शराबियों के जमावड़े की सूचना मिल रही थी जिस वजह से विधानसभा मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने तत्काल शराब दुकान के बाहर पहुंचकर अवैध रूप से शराब पिलाने वालों पर सख्ती बरती। यहां 10 ठेले और खोमचे संचालित करने वाले लोगों को थाने लाकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। शराब दुकान से लगे हुए हिस्से में महिला आईटीआई सेंटर भी मौजूद है जहां आए दिन नशेड़ी ओ की भीड़ बड़े रहने से छात्रों को परेशान होना पड़ता है। शराब दुकान के ठीक पीछे से आईटीआई संस्थान जाने का रास्ता खुला हुआ है यहां भी शराबी और असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी रहती है इस वजह से आईटीआई प्रबंधन ने कई बार पुलिस को पत्र लिखा है बावजूद अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। शनिवार को हुई कार्रवाई में पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति करते हुए छोटे ठेले खोमचे वालों के खिलाफ में अपराध पंजीबद्ध किया। एक करीबी सूत्र का कहना है शराब दुकानों के भीतर खाली जगह में अवैध रूप से अहता का संचालन किया जा रहा है लेकिन उन पर किसी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है।

यह अहता बिल्कुल राजनीतिक संरक्षण से चल रहा है जिस पर आबकारी विभाग और थाना पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं। करवाई मात्र सडक़ों पर ठेले खोमचे लगाने वालों पर चल रही है। शराब दुकानों के कैंपस में हाई-फाई अहाता संचालित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news