गरियाबंद

वक्ता मंच ने किया पोषण का सम्मान
18-Apr-2022 3:48 PM
वक्ता मंच ने किया पोषण का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 अप्रैल। 
प्रदेश की ख्यातिलब्ध साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा गरियाबन्द जिले के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पोषण कुमार साहू को विभूति अलंकरण समारोह में सम्मनित किया गया है।
शनिवार को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में प्रदेश स्तरीय विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी व पूर्व कलेक्टर सीएस डेहरे, वक्ता मंच के राजेश पराते, शुभम साहू एवं राज्य के अनेक जिलों के साहित्यकार, कलाकार, लेखक, पत्रकार ,सामजिक संस्थान एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूति मौजूद थे।

गरियाबन्द जिले के सहायक जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू को यह सम्मान उनके साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता और योगदान के लिए प्रदान किया गया है। शासकीय दायित्वों के अलावा उनकी रचनात्मक भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है।

उन्होंने बताया कि उनकी ‘‘आजकल’’ नामक प्रथम कविता संग्रह वर्ष 2005 में प्रकाशित हो चुकी है। वे लगातार पत्र पत्रिकाओं और सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक जागरुकता  एवं मानवीय सवेंदनाओं पर लिखते रहते हैं। इस अवसर पर राजिम अंचल के साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े व्यक्तित्व रामेश्वर साहू रंगीला, गजल गायक मोहनलाल मानिकपुरी, मकसूदन राम साहू बरीवाला, डॉ रमेश कुमार सोनसायटी को भी सम्मानित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news