रायपुर

देश में मंहगाई रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण-भानुप्रताप सिंह
18-Apr-2022 4:46 PM
देश में मंहगाई रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण-भानुप्रताप सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के मुताबिक देश में मंहगाई रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण बढ़ी हुई है। कांकेर रवाना होने से पहले सिंह  एयरपोर्ट  में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। वे एयरपोर्ट से कांकेर के लिए रवाना हो गए। मंत्री भानु प्रताप सिंह दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभागीय अधिकारियों आमजन, भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने दौरे को लेकर कहा की आकांक्षी जिलों की समीक्षा करेंगे।साथ ही अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे कि कौनसा विभाग पिछड़ रहा है, क्या समस्या है, क्या स्थिति है विकास कार्यों की और किस चीज की आवश्यकता है इस पर भी चर्चा होगी।
आगे उन्होंने उद्योगों में कोयले की कमी को लेकर कहा कि उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है ये समझ से परे है.कोयला मंत्री से बात हुई थी जब उन्होंने कहा था की कोयले की कमी नहीं है एक्सेस में है, राज्य सरकार और उद्योग जितना कोयला मांगेंगे उतना देंगे।

महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूक्रेन, रूस का युद्ध चल रहा है, उसका असर महंगाई पर पड़ेगा निश्चित है. साथ ही उन्होंने मोहन भागवत के 15 साल में अखंड भारत के बयान को लेकर कहा कि अखंड भारत था, और आगे भी बनेगा, 15 सालो में कैसे ये काम करना है उसकी समीक्षा की जाएगी सिंह ने कांकेर रवाना होने से पहले भाजपा कार्यालय गए जहां उन्होंने नाना साहब देशमुख लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सांसद मोहन मंडावी, भाजपा कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कार्यालय मंत्री छगन मुंदड़ा, उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, शंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक पूनम चंद्राकर, अनुराग अग्रवाल मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news