रायपुर

रायपुर से जुड़े मामले में दो ठग दिल्ली से गिरफ्तार
18-Apr-2022 4:47 PM
रायपुर से जुड़े मामले में दो ठग दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर, 18 अप्रैल। ऑन लाइन नेटवर्क बनाकर लोन दिलाने लोगों को ठगने वाले एक बड़े गैंग को रायपुर पुलिस ने पकड़ा है।
गैंग के दो मुख्यिा दिल्ली में दबोचे हैं जहां पर रायपुर में की गई ठगी के केस में सफलता मिली है। दोनों आरोपी दिल्ली से ठिकाना बनाकर देश के तमाम राज्यों में नेटवर्क बनाने में लगे हुए थे। लोन दिलाने प्रोसेसिंग फीस और फिर ओटीपी जनरेट कराने के नाम पर झांसे में लेने वाले हाईटेक फ्राड आखिर पुलिस गिरफ्त में फंस गए। शहर के एक रसूखदार परिवार के ठगी के शिकार होने के बाद नेटवर्क का लिंक खंगाला जा रहा था कि इसके बाद कुछ और इसी तरह के केस सामने आए। पुलिस को मौके से छह से आठ कंप्यूटर सिस्टम और हाईटेक डिवाइस मिले हैं। जिसकी बारिकी से जांच चल रही है। बताया जा रहा है इस गैंग के दो मेंबरों ने मिलकर ही अकेले रायपुर में पचास लाख रुपये से भी ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। ऑन लाइन रुपयों के ट्रांजेक्शन को देखने के बाद पुलिस इस गिरोह तक पहुंची है।

तबादले
राज्य शासन ने दो आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें सीसीएफ दुर्ग शालिनी रैना को अरण्य भवन रायपुर और बीपी सिंह सीसीएफ रायपुर को दुर्ग पदस्थ किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news