रायपुर

रामकुंड जुलूस-भंडारा विवाद 20 लोग हिरासत में
18-Apr-2022 5:34 PM
रामकुंड जुलूस-भंडारा विवाद 20 लोग हिरासत में

शिकायत के आधार पर शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में जांच

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर। रामकुंड इलाके में रविवार को जुलूस और भंडारा आयोजन को लेकर दो गूट आपस में भिड़ गए। धार्मिक आयोजन के दौरान दोनों गूट के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला किया। साथ ही मौके पर पत्थरबाजी की। तनाव बढ़ जाने पर पुलिस ने अतिरिक्त बल बल मौके पर भेजा।

मालूम हुआ है वर्दीवालों की उपस्थिति में ही दोनों पक्ष और भिड़ गए। रविवार की देर रात थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बीस लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में जल्द वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही।

रामकुंड में उपजे विवाद के पीछे का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने यहां निगरानी बढ़ाते हुए सुरक्षा बल तैनात किए हैं।

दोनों पक्षों से जिन लोगों को कस्टडी में लिया गया है, उनमें एक पक्ष से प्रार्थी जितेंद्र सोनकर ने  वीरेंद्र ध्रुव, शिवचरण निषाद, संजू साहू, संदीप ध्रुव, दीपक नेताम व अन्य 4 आरोपी शामिल किए गए हैं। इधर शिवचरण निषाद की रिपोर्ट पर अंकित सोनकर, कुशल यादव, नानू धीवार, दिलेश्वर यादव, संजु यादव, आकाश सोनकर व अन्य पांच लोग आरोपी बनाए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news