रायपुर

शादी पंडाल के विवाद में बलवा, लाठी-डंडे के साथ पत्थरों से हमला, दर्जनभर घायल, कई अस्पताल में
18-Apr-2022 5:36 PM
शादी पंडाल के विवाद में बलवा, लाठी-डंडे के साथ पत्थरों से हमला, दर्जनभर घायल, कई अस्पताल में

अभनपुर थाना से लगे गांव केन्द्री में खूनी झड़प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अप्रैल। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री में शादी पंडाल हटाने को लेकर बवाल हो गया। पंडाल नहीं हटाने पर विवाद इतना बढ़ किया दोनों पक्ष एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने उतार आए। लाठी डंडे के साथ एक दूसरे पर जमके पत्थराव किया। इध घटना में दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। जख्मी हालत में छह लोगों को रायपुर आंबेडकर अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट लिखते हुए बलवा, मारपीट का केस दर्ज किया।

पुलिस सोमवार को बताया, कुंदन बांधे और उसके घर वालों का लोकू कोसले निवासी छछानपैरी के साथ विवाद गहरा गया कि दोनों पक्षों से साथियों को बुलाकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। बताया गया, ग्राम केन्द्री में17 अप्रैल को आशुतोष ओगरे के यहां टिकावन का कार्यक्रम चल रहा था। इसलिए यहां पर पंडाल लगाया गया था। कार्यक्रम शुरू होने के दौरान लोकू कोसले आया और पंडाल हटाने को कहा। कोसले के साथ उसके कुछ और साथी भी वहां आ गए और गाली गलौज करने लगे। इतने में बांधे परिवार से भी कुछ लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

महिलाओं के बीच बचाव करने दखल देने के बाद लाठी डंडे और पत्थवबाजी कर एक दूसरे को चोट पहुंचाए। घटना में बच्चों के साथ महिलाएं भी जख्मी हो गई। पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया है कि कुमार बांधे के सिर एंव पसली, रेखा ओंगरे के नाक माथ चेहरा में, संतोषी ओगरे के बाये आंख के पास, संतोष कुमार मिर्जाले के माथे के बाये तरफ, चन्द्रभूषण गोयल के दाहिने पैर के ठकने, सूरज बांधे के सिर, व आशीष ओंगरे के सिर एंव नाक में एंव बदन में चोंटे आई है। इधर दूसरे पक्ष से लोकू ने एफआईआर दर्ज कराया है। लोकू के कहे अनुसार उनकी तरफ से  चंपेश्वर नेताम के सिर एंव गाल में, योगराज कोसले के सिर में बाये तरफ एंव पीठ में, अर्पित घृतलहरे के सिर एंव बाये हाथ के हथेली, व अमन घृतलहरे के मस्तक एंव सीना में खरोच एंव चोंटे आई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news