कोण्डागांव

गारमेंट फैक्ट्री से एक करोड़ के कपड़ों की प्रथम खेप की रवानगी
18-Apr-2022 9:09 PM
गारमेंट फैक्ट्री से एक करोड़ के कपड़ों की प्रथम खेप की रवानगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अप्रैल।
जिला मुख्यालय के लाईवलीहुड कॉलेज में स्थित कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री से लगभग एक करोड़ के लागत के कपड़ों से भरे वाहन की रवानगी की गई। क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम, संयुक्त सचिव राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विकासशील और कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर विधायक मोहन मरकाम ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले की महिलाओं के स्वालंबन और स्वरोजगार की दृष्टि से आज का दिन विशेष है। क्योकिं महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को एक अलग पहचान मिल रही है और पूरी आशा है कि, महिलाएं इसी प्रकार देश भर में अपने प्रोडक्ट के माध्यम से अपना ब्रॉण्ड स्थापित करेंगी।

ज्ञातव्य है कि लाईवलीहुड कॉलेज स्थित कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री में जिले भर की 100 महिलाएं और युवतियों को कार्यरत हैं। जिनके द्वारा निर्मित अंडरगारमेंट को देश की विख्यात कम्पनी डिक्सी स्कॉट को अनुबंध के तहत सप्लाई किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त फैक्ट्री में 50 सिलाई मशीन लगी है और आने वाले समय में 200 मशीन लगाई जाएगी।

इस दौरान केन्द्रीय सचिव ने कामगार महिलाओं की सराहना करते हुए उनके कार्य तथा कार्य क्षमता के स्तर को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करने को कहा। और सबसे विशेष बात तो यह है उक्त फैक्ट्री में दिव्यांग परित्यक्ता विधवा तथा निराश्रित महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वालंबन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, झुमक दीवान, भरत देवांगन, शांति पाण्डेय, तब्बसुम बानो, कामदेव कोर्राम, वेदवती पोयम, डॉ. शिल्पा देवांगन, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, तहसीलदार विजय मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन पुनेश्वर वर्मा, अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news