गरियाबंद

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
19-Apr-2022 3:25 PM
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

राजिम, 19 अप्रैल। ग्राम सेम्हरतरा में श्री हनुमान जी जन्मोत्सव में ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्राम वासियो ने मिल कर बारी-बारी से लगातार 24 घण्टे हनुमान चालीसा पाठ किया। तत्पश्चात हवन पूजा कर खीर पुड़ी प्रसाद वितरण किया गया।

साथ ही छत्तीसगढ़ के बहुत ही सुरमई रामायण टीम सुकन्या बालिका मानस मंडली ग्राम पातोरी का मंचिय आयोजन में एक दृष्टिहीन बालिका ने अपने आवाज का जादू बिखेरा। छत्तीसगढ़ के बहुत ही ख्याति प्राप्त लोक गायक फागु तराक के श्रीकरपुरेश्ववर मानस मंडली ग्राम कोपरा का बहुत ही सफल आयोजन हुआ।

लोक गायक फागु तराक को सुनने ग्राम वासियो ने देर रात्रि तक समा बांधे बैठे रहे। आयोजक ग्राम विकास समिति के संरक्षक पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोमल साहू व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, सुंदर साहू, नीरा बाई साहू, नारायण साहू, किशोर साहू, हरीश साहू बिसाहू राम साहू प्रकाश साहू का सम्मान किया।

जिसमें योगेश्वर साहू, महावीर साहू, बंशी साहू, लखनसाहू, भीम नागरची, कृष्णा साहू, ढेलू साहू, रमेश साहू, दिलीप साहू, कमलेश साहू, इंद्रजीत साहू, शंकर साहू, खुमान, शिक्षक राधे साहू, शिक्षक रेखु साहू, मनोहर साहू, आसाराम, धनेंद्र,पप्पू, राहुल एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news