रायपुर

निवेशकों की रकम प्रशासन के खाते में फंसी, भूपेश हैं तो भरोसा है कि सिर्फ बातों का जमाखर्च मिलेगा- विष्णुदेव
19-Apr-2022 6:43 PM
निवेशकों की रकम प्रशासन के खाते में फंसी, भूपेश हैं तो भरोसा है कि सिर्फ बातों का जमाखर्च मिलेगा- विष्णुदेव

रायपुर,  19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने चिटफंड कंपनियों की संपत्ति की नीलामी से मिली रकम निवेशकों को मिलने की बजाय जिला प्रशासन के खाते में फंसी होने पर इसे सरकार की अंधेरगर्दी बताते हुए कहा है कि भूपेश हैं तो भरोसा है कि सिर्फ बातों का जमाखर्च मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवेशकों को पैसा वापस दिलाने का खूब प्रचार करते हैं लेकिन सत्य यही है कि इन निवेशकों के नाम पर वे वैसी ही राजनीति कर रहे हैं जैसे हर मामले में घटिया राजनीति करते हैं। यह भूपेश बघेल सरकार की अकर्मण्यता का भी उदाहरण है कि निवेशकों की रकम दो माह से जिला प्रशासन के खाते में फंसी हुई है और इसके लिए कोई पुख्ता प्रक्रिया नहीं हो सकी है कि रकम निवेशकों के खाते में किस आधार पर भेजनी है। यह भी तय नहीं है कि निवेशकों को उनकी रकम कब मिलेगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि यह सरकार की भर्राशाही का नमूना है कि निवेशकों को राशि का वितरण किस प्रकार करना है, इसकी कोई योजना ही नहीं है। निवेशकों को मिलने वाली साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की रकम का ब्याज जिला प्रशासन के  खाते में जा रहा है और निवेशक अपनी रकम मिलने के इंतजार में भटक रहे हैं। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए थे, वे सभी अधोगति को प्राप्त हो गए। निवेशकों का पैसा लौटाने के वादे पर भी हवा में काम हो रहा है। कांग्रेस का जनघोषणा पत्र घोटाला पत्र में बदल गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news