रायपुर

आरंग चोरी की भरपाई कंपनी से, शातिरों की तलाश ठंडे बस्ते में
19-Apr-2022 7:32 PM
आरंग चोरी की भरपाई कंपनी से, शातिरों की तलाश ठंडे बस्ते में

आबकारी ने कम की दिलचस्पी, शातिरों की मौज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अप्रैल। आरंग में कुछ दिनों पहले अंग्रेजी शराब दुकान में तीन लाख रुपये की चोरी के बाद आबकारी ने अपने नुकसान की भरपाई कंपनी से करा ली है। तय शर्तों के मुताबिक कंपनी ने चोरी की रकम आबकारी के खाते में जमा कर दी है। इधर चोर गैंग की तलाश ठंडे बस्ते में चली गई है।

 दरअसल दुकान में बड़ी चोरी की घटना को लेकर आबकारी विभाग और पुलिस दोनों ने दिलचस्पी कम कर दी है, इसका फायदा चोरों का हुआ है। बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद शातिरों की मौज है। बता दें चोरी के कई दिनों बाद भी क्लू नहीं मिलने के बाद पुलिस ने जांच धीमें कर दी है। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीमें भी इस मामले से दूर नजर आ रही है। ऐसे में बड़ी चोरी के मामले की फाइलें जल्द बंद होने की उम्मीद है। आबकारी अफसरों का कहना है जिस तरह से गुल्लू गांव की चोरी का खुलासा हुआ था शातिर कहीं न कहीं सुराग छोड़ेंगे कि आगे उन्हें दबोच लिया जाएगा। बता दें शहर में गल्ला चोर गैंग के बारे में अभी भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। डुमतराई की बड़ी-बड़ी दुकानों में नगदी रकम गायब करने वाले शहर में बेखौफ होकर घूम रहे हैं।

आरंग में भी इसी तर्ज पर पेशेवर गिरोह ने लॉकर तोडक़र वारदात को अंजाम दिया है। दिलचस्प यह है कि जिस दुकान में चोरी हुई है वहां कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद भी विभाग और कंपनी अफसर दोनों खामोश हैं। नियमतया दिनभर की शराब बिक्री की राशि थाना में जमा किया जाना चाहिए था लेकिन कर्मचारियों ने वारदात के दिन ऐसा नहीं किया। करीबी सूत्र का दावा है कर्मचारी तीन-चार दिनों से ऐसा कर रहे थे। रकम जमा नहीं करने की खबर जुटाकर चोर गैंग ने वारदात को अंजाम दे डाला।

सुरक्षा गार्ड मौके पर नहीं काउंटर में

शराब दुकानों में आलम अब कुछ इस तरह का सामने आने लगा है जहां पर सुरक्षा में तैनात गार्ड ही शराब बेचने में लगे हुए हैं। पड़ताल के दौरान लाभांडी, तेलीबांधा, कटोरा तालाब में वर्दी पहने प्राइवेट सुरक्षा गार्ड शराब बेचते मिले। ऐसी शिकायतें और भी जगहों से है। सुरक्षा ड्यूटी छोडक़र शराब बिक्री की स्थिति अपराधी गैंग का हौसला बढ़ाने वाली है।

अगर ऐसा है तो तुरंत सख्ती

सुरक्षा गार्ड अगर शराब दुकानों में बिक्री करते मिले, तुरंत इस पर कार्रवाई होगी। सर्किल अफसरों को पहले से गंभीरता बरतने कहा जा चुका है।

- अनिमेष नेताम, जिला आबकारी उपायुक्त

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news