गरियाबंद

आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हुए नवागांव सरपंच
20-Apr-2022 3:25 PM
आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हुए नवागांव सरपंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 20 अप्रैल।
दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल-सरपंच भागवत साहू पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में 11 से 17 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव (आइकॉनिक वीक) सप्ताह समारोह 2022 का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि  उपराष्ट्रपति एम वेंकय्या नायडू, विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के  ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरीराज सिंह, पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, पंचायत मुख्य सचिव सुनील कुमार उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ से भागवत साहू सरपंच नवागांव  को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। साहू ने बताया कि वह घड़ी मुझे तो गौरवान्वित कर ही रहा था, साथ ही अभनपुर जनपद पंचायत का नाम देश के प्रमुख पटल पर लिया गया, तब वह क्षण अभनपुर जनपद के प्रत्येक नागरिक को गौरवान्वित करने वाला क्षण था। देश भर से आये जन प्रतिनिधियों के बीच सरपंच भागवत साहू को राष्ट्रीय मंच में बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। बोलने के पूर्व सभागार में ग्राम पंचायत नवागांव (ल) के विकास कार्यों का प्रोजेक्टर में विडियो दिखाया गया। जिसका ताली बजाकर स्वागत किया गया।

सरपंच ने मंच में अपना परिचय देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं गाँव के बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में बताया, पंचायत में महिला पंच की संख्या ज्यादा है जिसमें से एक महिला छबिली खगेश साहू उपसरपंच है। पंचायत के सभी पंच गण गांव की जनभागीदारी कार्य, शासन की योजना को गाँव की धरातल में लागू करने का कार्य और महिलाओं की आर्थिक समृद्धिता के काम को पूरा करने में सहयोग देती है।

आगे अपने भाषण में कहा कि ग्राम पंचायत नवागांव (ल) में सुराजी योजना के अंतर्गत 13 एकड़ भूमि में ग्रामीण  औद्योगिक केन्द्र संचालित हो रहा है, समूह की महिलाओं के द्वारा औषधीय पौधा का खेती किया जा रहा है, जैसे लेमनग्रास, पुदीना, सेंट्रोनीला, लॉन्ग तुलसी इत्यादि है जिसके पत्तो से गौठान में स्थापित आसवन संयंत्र से तेल निकालने का काम होता है।
गौठान में मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन, चारा उत्पादन, मशरूम उत्पादन वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन हो रहा है।

गांव के कुपोषित एवं एनिमिक महिला को पोषण आहार का वितरण किया जाता है, प्रत्येक घर शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था है। सभी हैंडपंप और नाली में सोख्ता की व्यवस्था है। बैंक से सम्बिाधित महिलाओं की काम को बैंक सखी द्वारा पंचायत में ही किया जाता है।

इस तरह नवागांव की महिलाएं राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक उन्मूलन को अपना परम लक्ष्य बनाकर भविष्य में सभी को सरकारी योजनाओं के अभिशरण के माध्यम से सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news