रायपुर

कचना शराब दुकान में मारपीट, बोतलें फोड़ी गईं
20-Apr-2022 6:41 PM
कचना शराब दुकान में मारपीट, बोतलें फोड़ी गईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,. 20 अप्रैल। कचना शराब दुकान के काउंटर में शराब जल्दी देने की बात कहकर दो लोगों ने पहले कर्मचारियों से गाली गलौज की। इसके बाद लाठी डंडे से हमला कर दिया।

 काउंटर में रखी शराब की बोतलें भी फोड़ डाली। सुपरवाइजर तुलसी साहू निवासी राम नगर ने आरोपियों के खिलाफ में जुर्म दर्ज कराया।

घटना तकरीबन सात बजे की है एक लडका शराब खरीदने आया उस समय सेल्समैन कांशीराम काउंटर मे शराब की पेटी को जमा रहा था फिर वह लडका गाली गलौच करने लगा। शराब जल्दी देने की बात कहते हुए मारपीट की धमकी दी। जब कर्मचारी ने इसका विरोध जताया तो आरोपी ने अपने साथी को बुलाकर हमला कर दिया। दोनों शराब दुकान अंदर पत्थर फेकने लगे जिससे दुकान मे रखे अंग्रेजी शराब सीजी 50 पौवा एवं गोल्डन गोवा 46 पौवा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में बांस का डंडा दुकान अंदर डालकर चोट पहुंचाने की कोशिश की। आरोपियों के नाम राजकुमार निषाद एवं हेमंत पारकर है। इनके खिलाफ में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news