रायपुर

प्रदेश में ठप हो चुके हैं विकास कार्य-रमन
20-Apr-2022 6:45 PM
प्रदेश में ठप हो चुके हैं विकास कार्य-रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अप्रैल। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ चुके हैं। जो भी कार्य हो रहा है वह केंद्र सरकार की योजनाओं का है।

पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर कहा कि मंत्री आंकाक्षीय जिलोंं में जा रहे हैं। वो ट्राइबल एरिया के बस्तर के 10 जिले राजनांदगांव में मिलाकर वहां पर विशेष कार्ययोजना बनाकर हेल्थ और एजुकेशन और सैनिटेशन के लिए विशेष तौर से केंद्र सरकार सहयोग दिया है। उसकी समीक्षा करने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया आए थे।

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में बैठक लिया। जो बात सामने आई वह है बच्चों का कुपोषण और बच्चों के एमओआर छत्तीसगढ़ में जो बढ़ा हुआ है वह चिंता का विषय है। 12 लाख आवास जो गरीबों के लिए बनने थे खासकर बस्तर से सरगुजा तक वो आवास पूरी तरीके से इस सरकार ने वापस कर दिए है। और गरीबों को आवास मिलने की योजना में छग पीछे हो गया है। और बाकी जो मंत्री आ रहे हैं वो आंकाक्षीय जिले की बात के लिए आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news