रायपुर

कचना ओव्हर ब्रिज का शिलान्यास कल बलौदाबाजार हाईवे भी 10 मीटर चौड़ा होगा
20-Apr-2022 6:45 PM
कचना ओव्हर ब्रिज का शिलान्यास कल बलौदाबाजार हाईवे भी 10 मीटर चौड़ा होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अप्रैल। कल राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सडक़ परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ में बनने वाली 33 सडक़ योजनाओं की शुरूआत करेगा। 9240 करोड़ की लागत से 1017 किमी नई और पुरानी सडक़ों का उन्नयन होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में इन योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे।

इस कार्यक्रम में गडकरी सिलतरा में अंडर ब्रिज, सिलयारी में ओव्हर ब्रिज एवं रायपुर-बलौदाबाजार राजमार्ग के 10 मीटर चौड़ीकरण की भी घोषणा करेंगे। इसके लिए सांसद सुनील सोनी ने पिछले दिनों गडकरी से मुलाकात कर मंजूरी हासिल की। इन पर करीब सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इसी तरह से केंद्रीय सडक़ निधि से 316 किमी लंबाई की सडक़ पुलो का निर्माण होगा। इसमें 846 करोड़ की लागत आएगी। इनमें राजधानी के नजरिए से कचना खम्हारडिह में ओवर ब्रिज भी शामिल हैं। इनके अलावा दुर्ग से गुंंडरदेही, बालोद रोड पर पुल, गीदम-बारसुर, राजनांदगांव-बैलाडीला, कुसमी-सामरी, कमरीटिकरा-डुमरबाहर, लुंडरा-गड़बिरा-बिलासपुर मार्ग का उन्नयन प्रमुख है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news