रायपुर

मध्य छत्तीसगढ़ में लू, मौसम विभाग ने राहत आयुक्त को किया अलर्ट
20-Apr-2022 6:48 PM
मध्य छत्तीसगढ़ में लू, मौसम विभाग ने राहत आयुक्त को किया अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अप्रैल। गर्मी बहुत तेज है, धूप से बचने के लिए लोग बंद एवं एसी वाहनों में बैठकर सफर करना पसंद कर रहे है, लेकिन आज भी ग्रामीण खुले वाहन ट्रैक्टर में सफर कर रहे है। नेशनल हाइवे में सफर कर रही युवतियों का कहना है कि आप भले ही इन बंद वाहनों पर सफर करिए लेकिन हम लोग तो ऐसे ही बिदास घूमेंगे।

प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए रायपुर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में लू चलने की चेतावनी दी है। इसकी सूचना राहत आयुक्त को भी दे दी गई है। राज्य से अधिकांश तापमान 40 डिग्री से अधिक हो चुका है। रायगढ़ में अब तक सर्वाधिक 44 डिग्री और रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में 43 से 44 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद सभी शहरों में लू से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय करने कहा गया है। राज्य सरकार स्कूल, कॉलेज व दफ्तर आदि के लिए भी निर्देश जारी कर सकती है।

ऐसे राहत भरी खबर है कि मौसम परिवर्तन के अलावा हल्की बारिश हो सकती है। इसके लिए पाकिस्तान से आ रही गर्म हवा हो जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही केरल तट पर एक सिस्टम बना है।  इससे भी बारिश की संभावना है। 22 से 24 अप्रैल के बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी, साथ ही मौसम परिवर्तन होगा, हालांकि इसके बाद तेज धूप होने के साथ उमस से लोग हलाकान रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news