कोण्डागांव

सात साल बाद भी जलावर्धन योजना शुरू नहीं, पेयजल संकट से जूझ रहे नगरवासी
20-Apr-2022 8:58 PM
सात साल बाद भी जलावर्धन योजना शुरू नहीं, पेयजल संकट से जूझ रहे नगरवासी

फरसगांव, 20 अप्रैल। नगर पंचायत फरसगांव में गर्मी शुरु होते ही पेयजल के संकट से नगरवासीयों की परेशानी शुरु हो गई। नगर पंचायत फरसगांव में 2015-2016 में नौ करोड़ रुपए की जलावर्धन योजना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग ने शुरु थी जो आज तक पूर्ण नहीं हुई है, कोण्डागांव के पीएचई ई का कहना है जल्द पूर्ण कर नगर पंचायत को सौंप देगें।

सात वर्ष के बाद भी जलावर्धन योजना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पूर्ण नहीं कर सका, अभी भी कई वार्डो में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ है। अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से क्या उम्मीद की जा सकती है, वार्ड क्रमांक 6,7,4,5,11,12 के निवासी पानी की समस्या से परेशान है और वार्ड क्रमांक 13 तोन्देपारा में पानी सप्लाई की कोई व्यवस्था ही नहीं, वहां के निवासी हैण्ड पम्प पर आश्रित है, जबकि तेन्देपारा के हेण्डपम्प से लाल और दूषित पानी निकल रहा है। जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो परेशानी बढ़ेगी, अभी गर्मी के दो ढाई माह शेष है। नगर पंचायत के अध्यक्ष गणेश दुग्गा ने कहा की मैने दो नग बोर के लिए स्वयं के मद से अनुशंसा कर दी है अब नगरपालिका अधिकारी तुरन्त काम करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news