कोण्डागांव

केशकाल में 5 दिनी स्वास्थ्य मेला, सैकड़ों ने लिया लाभ
20-Apr-2022 9:22 PM
केशकाल में 5 दिनी स्वास्थ्य मेला, सैकड़ों ने लिया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 अप्रैल।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत छत्तीसगढ़ में ब्लॉक स्तर पर विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में केशकाल नगर के सुरडोंगर स्टेडियम में भी मंगलवार से पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आगाज हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने फीता काटकर इस स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किये गए इस पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेले में जिले के सभी विशेषज्ञ चिकित्सक सेवा देने के लिए मौजूद रहेंगे। वे सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयों का वितरण करेंगे। साथ ही साथ जिन लोगों ने अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वह इस मेले में आकर आयुष्मान कार्ड भी बनवा सकते हैं। साथ ही जो व्यक्ति नेत्रदान करना चाहते हैं उनका पंजीयन भी इस मेले में किया जा रहा है। मंगलवार को साप्ताहिक बाजार होने के चलते सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस स्वास्थ्य मेले में आकर सुविधाओं का लाभ लिया है। इस मेले में प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाया जा रहा है। इस डिजिटल मिशन के तहत लोगों को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड दिया जाएगा, जिसमें उनका स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड दर्ज होगा। इस डिजिटल हेल्थ कार्ड में आपकी बीमारी और इलाज से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दर्ज होंगी।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. टी.आर कंवर, वरिष्ठ नागरिक कानमल जैन, जे.सी मण्डल, पार्षद अनिल उसेंडी एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news