कोण्डागांव

नैक पीयर टीम विजिट की तैयारियों पर दी जानकारी
20-Apr-2022 9:23 PM
नैक पीयर टीम विजिट की तैयारियों पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अप्रैल।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय चौयतू गायता, आलोर महाविद्यालय फरसगांव के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ चौधरी उपस्थित रहे। फरसगांव महाविद्यालय की ही आइक्यूएसी को ऑर्डिनेटर प्रोफेसर सीमा बघेल भी वक्ता के रूप में उपस्थित रही। इसके साथ ही अन्य वक्ताओं के रूप में शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल के प्राचार्य प्रोफेसर सामंत देव सोनवानी, व आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर जयश्री साहू उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। डॉ. सी आर पटेल ने स्वागत उद्बोधन में नैक प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला का महत्व बताया।

प्रथम सत्र के प्रथम व्याख्यान में डॉ. सिद्धार्थ चौधरी द्वारा नैक विजिट के लिए तैयार किए जाने वाले डाक्यूमेंट्स के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसके अंतर्गत टीचिंग प्लान, टीचिंग डायरी, डिपार्टमेंटल उपलब्धियां, व्यक्तिगत उपलब्धियां, स्लो और एडवांस लर्नर्स आदि के संबंध में डॉक्यूमेंटेशन के बारे में बताया गया।

प्रथम सत्र के द्वितीय व्याख्यान में प्रोफेसर सीमा बघेल द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की संगठन, कार्यप्रणाली, महत्व तथा भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही उनके द्वारा महाविद्यालय के विकास में शैक्षणिक प्रशासनिक और मूलभूत रचना से संबंधित आइक्यूएसी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक, पर्यावरण व ऊर्जा ऑडिट पर भी प्रकाश डाला।

द्वितीय सत्र के प्रथम व्याख्यान में प्रोफेसर सामंत देव सोनवानी द्वारा नैक पीयर टीम विजिट की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने विभागीय निरीक्षण के लिए तैयार किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के रजिस्टर और फाइल के फॉर्मेट के बारे में बारीकी से जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन नसीर अहमद द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष कुमार आसटकर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पटेल द्वारा भी समस्त आगंतुकों व महाविद्यालयीन स्टाफ के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस दौरान शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव और शासकीय आदर्श नवीन कन्या आवासीय महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news