गरियाबंद

त्रि-दिवसीय श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन
21-Apr-2022 3:23 PM
त्रि-दिवसीय श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अपै्रल।
विगत दिनों ग्राम ओनवा में युवा संगवारी एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर त्रि-दिवसीय श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता रूपसिंग साहू शािमल हुए।

श्री साहू ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में लगभग हर देवी-देवता के ऊपर कोई ना कोई ग्रंथ आदि रचा गया है, तो वही ऐसा भी देवी-देवता है जिन पर एक नहीं बल्कि दो-दो ग्रंथों रचित है। इन्हीं देवताओं में 1 नाम श्री राम चंद्रा का शामिल है। श्रीराम के जीवन पर दो ग्रंथ रचित है एक रामायण और दूसरा श्री राम चरित मानस। श्री साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में श्रीराम रचे बसे हैं।

रामराज तभी होगा जब समानता होगी राम को हम मूर्ति और विचारों में पूजते हैं, उन्हें साकार निराकार के रूप में मानते हैं। हमारा लक्ष्य राम राज्य है जहां समानता प्रेम और भाईचारा हो, जहां गांव-गांव तरक्की हो, खुशहाली-समृद्धि कामना के साथ हमेशा छत्तीसगढ़ में हमेशा करुणामय राम की पूजा करने की परंपरा रही है।

उक्त आयोजन में विशाखा पहाड़ सिंह धु्रव सरपंच ग्राम पंचायत खैरझिटी, गणेशराम धु्रव सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां, राधे दीवान ग्राम पंचायत नयापारा (भैरा), विक्रम कंवर सरपंच ग्राम पंचायत करचाली, भरत साहू हरदी, लक्ष्मण वर्मा, ओम प्रकाश पटेल, छगन निषाद, हरीश पटेल, हेमलाल नेताम, भानुप्रताप साहू, गोल्डन यादव, अजय राय, प्रेमलाल चक्रधारी, प्रकाश साहू, संदीप कामड़े, मोनू साहू, जीवन साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश पटेल ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news