रायपुर

शादी घरानों में लगातार खूनी हमले, अचानक वारदातों से पुलिस भी परेशान, हत्या हो चुकी अब चाकूबाजी भी
21-Apr-2022 4:33 PM
शादी घरानों में लगातार खूनी हमले, अचानक वारदातों से पुलिस भी परेशान, हत्या हो चुकी अब चाकूबाजी भी

भीड़ में उपजे विवाद के बीच संगीन अपराध का खौफ बढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अप्रैल।
शहर में शादी सीजन के दौरान होने वाले खूनी हमलों ने पुलिस को भी परेशान कर दिया है। खासकर से बारातियों के बीच अचानक उपजे विवाद में खूनी झड़प गंभीर हालात पैदा कर रहे हैं। अभनपुर में दो पक्षों के बीच बलवा होने के ठीक दूसरे दिन भी मामला सामने आया है। यहां चाकूबाजी की शिकायत होने पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया। शादी आयोजनों के दौरान स्थलों में इसके पहले चाकूबाजी में हत्या और फिर जानलेवा हमला कर लोगों को चोटिल किया जा चुका है। लोधीपारा के कांपा इलाके में निगरानी बदमाश ने शादी घर में घुसकर कइयों को चोट पहुंचाया था। बैजनाथपारा क्षेत्र में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई।

पुलिस जांच में पता चला है ज्यादातर बारात में लोग नशे का सेवन कर पहुंच रहे हैं। आदतन नशेडिय़ों के बीच झगड़ा बढऩे की स्थिति में हालात बेकाबू हो रहा है। सूखा नशे के साथ शराब सेवन करने वालों के बीच झगड़ा होने से मुश्किलें बढ़ी है। पिछले तीन महीने के पुलिस रिकार्ड में ज्यादातर झगड़े शादी कार्यक्रम और बारात निकलने के दौरान हुए हैं। माना बस्ती की एक घटना में उपद्रव मचाने वालों ने भीड़ में घुसकर मारपीट किया साथ ही धुमाल वाली गाड़ी में तोडफ़ोड़ तक कर डाली। इस मामले में जब सूचना मिली तो पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ में अपराध दर्ज किया। शादी सीजन में अपराध रोकने पुलिस के लिए चुनौतियां लगातार बढ़ रही है। आने वाले दिनों में शादी के कार्यक्रम सबसे ज्यादा है। संवेदनशील इलाकों में कार्यक्रम होने के दौरान पुरानी रंजीश भुनाने और फिर आपसी झगड़े से कभी भी माहौल बिगड़ सकता है।

केस  01
कांपा-चाकूबाजी
डेढ़ महीने पहले लोधीपारा कांपा इलाके में दिलकश नामक बदमाश और उसके गुर्गों ने शादी घर में सरेआम चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। दुल्हे के परिवार से तीन लोगों को चोंटे पहुंचाई। बता दें नाचने के दौरान उपजे विवाद की सूचना थाने में मिल गई थी। इसके बाद भी बदमाश बेखौफ होकर चाकू से हमला करने पहुंचे थे।
केस 02
अभनपुर-बलवा
शादी मंडप हटाने के बीच उपजे विवाद में गांव के दो पक्ष आपस में भिड़े। एक तरफ से लाठी-डंडा बरसाने पर छह लोग जख्मी हो गए। महिला और बच्चों को भी चोंटे आई।
केस 03
आरंग- तोडफ़ोड़
आरंग क्षेत्र में बारात निकलने के दौरान बीच रास्ते में ट्रेक्टर रूकवाकर कुछ लोगों ने पवन साहू नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। हिमांशु साहू नामक व्यक्ति की पहचान होने पर उसके साथ साथियों के खिलाफ में अपराध दर्ज किया गया। बारात में डीजे बजाने की बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला गंभीर हमले तक पहुंच गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news