रायपुर

पार्षदों में तू-तू-मैं-मैं
21-Apr-2022 4:44 PM
पार्षदों में तू-तू-मैं-मैं

ऐसा न हो मैं गरिमा भूल जाऊं-पनाग

धोखे में मत रहना, मुझे जानता नहीं-दुबे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अप्रैल।
बुधवार को महापौर कक्ष में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच में हुई तू-तू-मैं-मैं की जमकर चर्चा है। इस बहस का वीडियो भी वायरल हुआ है।

वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस पार्षद सतनाम पनाग और भाजपा के पार्षद मृत्युंजय दुबे एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं । उंगलियां दिखा कर एक दूसरे से ऐसे बातें कर रहे हैं मानो अगर मौका मिल जाए तो फिर बात आगे बड़ जाएगी । दोनों ने अपने तेवर में दूसरे को खूब चैलेंज किया इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है । सतनाम की बात पर हो गया बवाल में भाजपा के पार्षद महापौर एजाज ढेबर के चेंबर घुस आए यहां सतनाम पनाग भी मौजूद थे । सतनाम विपक्षी पार्षदों से कह रहे थे कि आप शांति से बात करिए आपकी बात सुन रहे हैं , मैं भैया कहकर बोल रहा हूं और आप ऐसे बात कर रहे हैं , ऐसा न हो कि मैं अपनी गरिमा भूल जाऊं । इतना सुनते ही मृत्युंजय दुबे को बेहद गुस्सा आ गया वह चिल्लाकर बोले , ये क्या बोला तू , धोखे में मत रहना अभी जानता नहीं है मुझे अकेला है तू ।

पीछे से सारे पार्षद चीखने लगे इस पूरी घटना के दौरान महापौर एजाज ढेबर दोनों पार्षदों को समझाने की कोशिश करते रहे कुछ देर बाद मामला शांत हुआ । ये हुआ नगर निगम में गर्मी के मौसम में रायपुर शहर में आ रही पानी की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम कैंपस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था ।


 महापौर एजाज को ज्ञापन दिया गया जिसमें भाजपा के पार्षदों ने मांग की कि जल्द रायपुर शहर की पानी की व्यवस्था को ठीक किया जाए । महापौर एजाज ढेबर ने भी इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news