रायपुर

गडकरी का भूपेश के साथ लंच, रमन के घर चाय पर चर्चा
21-Apr-2022 6:39 PM
गडकरी का भूपेश के साथ लंच, रमन के घर चाय पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अप्रैल।  केंद्रीय सडक़-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल के साथ लंच लिया। दोनों के बीच अकेले में चर्चा हुई। बाद में गडकरी पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के घर भी गए। जहां उनकी पत्नी ने गडकरी की आरती उतारकर स्वागत किया।

गडकरी के स्वागत में यहां राज्य सरकार, और भाजपा के लोगों ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। मेडिकल कॉलेज सभागार के मंच पर सीएम भूपेश बघेल, और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, खुशनुमा माहौल में गडकरी से बतियाते दिखे, तो पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी मौका पाकर गडकरी से चर्चा कर रहे थे।

कार्यक्रम के बाद गडकरी को लंच के लिए सीएम हाउस न्यौता था। वो करीब 1 घंटे सीएम हाउस रहे, और इस दौरान सीएम बघेल के साथ काफी देर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि सीएम ने उनसे नई सडक़ परियोजनाओं पर बात की है। सीएम के यहां से विदा हुए, तो गडकरी पूर्व सीएम डॉ. सिंह के मौलश्री विहार स्थित निवास पहुंचे।

गडकरी के स्वागत के लिए पूर्व सीएम डॉ. सिंह, और उनकी पत्नी वीणा सिंह खड़े  थे। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और उनकी पत्नी ने गडकरी के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, और संतोष पांडेय भी थे।

सूत्र बताते हैं कि गडकरी ने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को लेकर भी हल्के-फुल्के अंदाज में चर्चा की। इस दौरान मुआवजा वितरण के लंबित मामलों को लेकर भी गडकरी का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news