कोण्डागांव

विधायक के हाथों 156 छात्राओं को मिली साइकिल
21-Apr-2022 8:29 PM
विधायक के हाथों 156 छात्राओं को मिली साइकिल

केशकाल, 21 अप्रैल। सरस्वती सायकल योजना के तहत गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा की छात्राएं लाभांवित हुईं। केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 156 छात्राओं को सायकल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए अटल टिकरिंग लैब का उद्धघाटन भी किया।

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है।

इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, जनपद सदस्य रोहित नाग, धनोरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी लद्दूराम उइके, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव कपिलकांत नाग समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और विद्यालय परिवार मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news