कोण्डागांव

सफाई नहीं, जगह-जगह पसरी गंदगी, नालियां जाम
21-Apr-2022 8:33 PM
सफाई नहीं, जगह-जगह पसरी गंदगी, नालियां जाम

सीएमओ के खिलाफ पार्षद हुए लामबंद, हटाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 21 अप्रैल।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के खिलाफ सत्ता पक्ष के सभी पार्षद लामबंद हो गए हैं।

पार्षदों ने सीएमओ पर कई आरोप लगाते हुए बुधवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।  पार्षदों का कहना है कि, यदि 2 दिनों के अंदर अधिकारी को नहीं हटाया जाता है, तो 22 में 12 पार्षद अपना त्यागपत्र दे देंगे। पार्षदों ने सीएमओ की शिकायत विभागीय मंत्री शिव डहरिया से लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र भेजकर की है।

पार्षदों का आरोप है कि बस स्टैण्ड, बाजारपारा, मरारपारा, रोजगारी पारा, प्रेम नगर, व अन्य मोहल्लों में कचरा फैला हुआ है। इसी तरह नालियों में सफाई नहीं होने के कारण कचरा से नाली पट गया है तथा कई मोहल्ले के नालियों में सफाई नहीं होने के कारण नाली बजबजा रही है। गंदगी व बदबू दूषित वातावरण पैदा हो गया है। इस संबंध में पार्षदों द्वारा सीएमओ विजय पांडे को बार-बार अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है।

नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ पार्षदों ने शिकायत करते हुए आरोप लगाए हंै कि इनका व्यवहार अभद्र रहता है। इसके अलावा हाल में ही हुए शहर के अंदर की कॉम्प्लेक्सों की नीलामी नियमों के विरुद्ध की गई है। जो विज्ञापन प्रकाशन करवाए गया, वह अखबार नगर में आती नहीं है। आती भी है तो दस-बीस कॉपी जो कि कोण्डागांव जिला के लिए प्रचार-प्रसार से वंचित रह जाती है, वहीं हैंडपंप खुदाई का टेंडर पार्षदों और ठेकेदारों की अनुपस्थिति में खोला गया।

कोण्डगांव जिला के नगर पालिका में 22 वार्ड हंै। सीएमओ विजय पाण्डे अभी तक किसी भी वार्ड के समस्या जानने निरीक्षण में नहीं निकलते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news