गरियाबंद

स्वास्थ्य मेला में 1689 लाभांवित
22-Apr-2022 2:36 PM
स्वास्थ्य मेला में 1689 लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 अप्रैल।
  आजादी के 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए जिला चिकित्सालय गरियाबंद परिसर में 21 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर  में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 1689 लोग लाभान्वित हुए है। आयोजन में खण्ड स्तरीय चिकित्सकीय दल के साथ-साथ जिला स्तरीय चिकित्सकीय दल (मेडिकल बोर्ड) द्वारा स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रदान किया गया।

गुरुवार को जिला अस्पताल परिषर में आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर  का शुभारंभ कलेक्टर नम्रता गांधी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, सीएमएचओ डॉ. एन.आर. नवरत्न, सीएस डॉ. जी.एल. टण्डन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद डॉ. बी. बारा एवं डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस स्वास्थ्य मेले से 1689 लोग लाभान्वित हुए है। आयोजन में खण्ड स्तरीय चिकित्सकीय दल के साथ-साथ जिला स्तरीय चिकित्सकीय दल (मेडिकल बोर्ड) द्वारा स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला-पंचायत गरियाबंद द्वारा रक्त दान भी किया गया।

तथा नगर पालिका अध्यक्ष मेमन द्वारा पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
उक्त स्वास्थ्य मेलें में विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉ करते हुए कुल डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण-14, एनसीडी स्क्रिनिंग मधुमेह-72, उच्च रक्तचाप-234, कोविड टीकाकरण-10, मुख स्वास्थ्य-29, क्षय रोग-05, नेत्र रोग जॉच-127 एवं 65 हितग्राही को चश्मा वितरण, हड्डी रोग-17, कुष्ठ रोग-08, पात्र नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण-22, टेलीकंसल्टेशन सुविधा-11, रेफरल, कुल रक्त दान- 25, मलेरिया जॉच-13, नाक-कान-गला जॉच-28, स्वास्थ्य शिक्षा, श्रम कार्ड निर्माण- 04, नि:शुल्क दवाई वितरण, स्वाथ्य संबंधी परामर्श एवं जनजागरूकता तथा स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news