रायपुर

रेल्वे, बैंकिंग भर्ती परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी 25 तक कर सकते हैं आवेदन
22-Apr-2022 4:51 PM
रेल्वे, बैंकिंग भर्ती परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी 25 तक कर सकते हैं आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 22 अप्रैल ।
राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के रायपुर जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व केन्द्र पर 100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस कोचिंग में बैंकिंग, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छत्तीसग? व्यापम इत्यादि के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोंचिग सुविधा प्रदान की जाएगी।

इसके तहत वर्ष में 6-6 माह के दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जायेगे। इस हेतु अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रथम 6 माह में प्राक्चयन परीक्षा मे चयनित व द्वितीय 6 माह में प्रतीक्षा सूची के 100-100 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराया जाएगा। कोंचिग की यह सुविधा नि:शुल्क हागी। इस प्रशिक्षण हेतु कुल स्वीकृत सीट 100 हैं। जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। इसमें वर्गवार 33 प्रतिशत् सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेगी। परीक्षा पूर्व कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग.व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए। इसके लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र के साथ पालक या अभिभावक की आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

इसके लिए पात्र विद्यार्थी 25 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक अभिलेखों जैसे हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन अवधि में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर कलेक्टर परिसर कमरा नंबर 40 में संपर्क कर आवेदन प्राप्त अथवा जमा कर सकते है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news