रायपुर

एयर एनसीसी के कैडेट्स ने महादेव घाट में किया रीसाइक्लिंग वेस्ट का संग्रहण
22-Apr-2022 4:54 PM
एयर एनसीसी के कैडेट्स ने महादेव घाट में किया रीसाइक्लिंग वेस्ट का संग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल ।
छ ग एयर एनसीसी के कैडेट्स ने शुक्रवार सुबह महादेव घाट में जाकर रीसाइक्लिंग होने वाले पदार्थ जैसे पॉलीथिन, प्लास्टिक, पेपर आदि का संग्रहण किया। इसे रीसाइक्लिंग यूनिट को भेजकर  दूसरे पदार्थों में कन्वर्ट किया जाएगा । दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के 20 छात्र और छात्रा कैडेट्स तथा विज्ञान महाविद्यालय के 15 कैडेट्स ने आज इस अभियान में भाग लिया।

एनसीसी मुख्यालय दिल्ली के निर्देश पर पुनीत सागर अभियान जिसमें पूरे भारतवर्ष के तालाब नदियां और अन्य सरोवरो को स्वच्छ रखने और लोगों को जागरूक बनाए रखने का अभियान चलाया गया है । रायपुर ग्रुप के अंतर्गत एयर एनसीसी के विंग कमांडर रजत गुप्ता का मार्गदर्शन था।

दुर्गा कॉलेज में पदस्थ स्क्वाड्रन लीडर डॉ चौबे ने बताया कि 22 अप्रैल को हर वर्ष लाखों लोग पर्यावरण को सुरक्षित रखने,पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखने तथा इसे मूल रूप में बनाये रखने के लिए आज विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाते है । हम कैडेट्स के सन्देश के माद्यम से  सामान्य जनता से जल बचाने, उसका सदुपयोग करने,पेड़ न काटने, पौधे  लगाने,रसायन का उपयोग कम करने ,कचरे का उचित प्रबंधन करने की अपील करते हैं।
इस अभियान में एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डॉ विजय कुमार चौबे के साथ -साथ सार्जेंट पी  सिजिन ,सार्जेंट करन सिंह, सार्जेंट बसंत और कारपोरल सी एस सिंह उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news