रायपुर

साइंस को सरल करो सेमीनार रविवार को
22-Apr-2022 4:55 PM
साइंस को सरल करो सेमीनार रविवार को

रायपुर, 22 अप्रैल । रविवार को श्याम खाटू मंदिर के पास बंसल निवास में साहस को सरल कहे विषय पर नि:शुल्क सेमीनार आयोजित किया गया है। इसमें बीपी अग्रवाल मार्गदर्शन देंगे । अग्रवाल ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि  विज्ञान में जो पुस्तके होती है मान लो 500 पन्ने की है तो उसमें से 150 पन्ने इंट्राडक्यान जो की इतना महत्व नहीं रखते 150 पन्ने में चित्र होते है जो आप लोग को सिर्फ एक बार करना रहता है बाकि बचा 200 पन्ने में जरुरी वाक्य लिखे हुए रहते है जो बहुत सिर्फ एक बार प्रैक्टिस करना रहता है । उन्होंने कहा कि विज्ञान पढ़ते वक्त नोट्स बनाना बहुत जरुरी होता है क्यों की जितना लिखोगे उतना याद है या नोट्स एक तरह का किसी भी विवरण का एक संक्षिप्त नोटस है जिसे आप पहले जल्दी से पढ़ पाओगे।

में के नोट्स को कोशिश कीजिए अलग अलग रंगो में सजाने की यह आप हरा नौला साल रंगों के का सकते हो इसको करने से आप भविष्य में नोट्स पढऩे की इच्छा जागृत होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news