रायपुर

रविवार को शान्ति सरोवर में प्रशासनिक सम्मेलन
22-Apr-2022 4:56 PM
रविवार को शान्ति सरोवर में प्रशासनिक सम्मेलन

रायपुर, 22 अप्रैल । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर , रिट्रीट सेन्टर रायपुर में 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय प्रशासनिक सम्मेलन आयोजित किया गया है ।

पत्रकारों को  क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल अनुसूईया उइके करेंगी । मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा प्रमुख अतिथि ग उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायमूर्ति गौतम चौरडय़िा होंगे । प्रमुख उद्बोधन नई दिल्ली से आशा दीदी का होगा । विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह सचिव अरूण देव गौतम , आईआईटी के डायरेक्टर रजत मूना और संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ . विष्णु दत्त शामिल होंगे । सम्मेलन के दौरान ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी योगानुभूति और माउण्ट आबू से आए ब्रह्माकुमार हरीश भाई प्रशासक सेवा प्रभाग की सेवाओं से अवगत कराएंगे । समारोह का उद्देश्य बतलाते हुए उन्होंने कहा कि शासन की सबसे प्रमुख इकाई प्रशासक ही होते हैं । शासन की नीतियों और कार्यक्रमों को संचालित करने की मुख्य जिम्मेदारी इसी वर्ग पर होती है।

यदि प्रशासकों में आध्यात्मिकता का समावेश हो जाए तो प्रशासन को संवेदनशील और उत्कृष्ट बनाया जा सकता है । सम्मेलन के अगले दिन से प्रशासकों के लिए सात दिवसीय नि:शुल्क राजयोग शिविर का आयोजन शान्ति सरोवर और चौबे कालोनी सेवाकेन्द्र में किया जाएगा । इस शिविर में सुबह 7 से 8.30 अथवा शाम को 7 से 8.30 बजे में से कोई भी एक समय का चयन कर भाग लिया जा सकता है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news