रायपुर

विधान सभा चुनाव में बेटी बचाओ अभियान की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका
22-Apr-2022 4:57 PM
विधान सभा चुनाव में बेटी बचाओ अभियान की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अप्रैल
प्रदेश कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र फडक़े शामिल। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री पवन साय व प्रदेश सयोजक अंजय शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए  राष्ट्रीय अध्यक्ष फडक़े ने छत्तीसगढ़ में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कार्य की जम कर सराहना कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अति महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है। जिसे छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता बेहतर कार्य कर रही है।

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है साथ ही साथ समाज में बेटियों के योगदान को बताना है।
प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने कहा कि इस अभियान के तहत हम गांव गांव एवं घर घर जाकर बेटियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए लोगों को लगातार जागृत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक बेटी शिक्षित होती है तो वह एक साथ दो परिवारों को शिक्षित करती है इसलिए बेटियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागृत करना हमारा लक्ष्य है। इस दौरान उन्होंने पिछले 2 महीने में किए कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश सह संयोजक संध्या परगनिया, मोना सेन, एन. के. अग्रवाल, अजय तिवारी, डॉ. किरण बघेल, जिला प्रभारी संध्या तिवारी, दिवाकर अवस्थी, संध्या तिवारी, शोभना फरहद, हेमंत वर्मा,जिला सयोजक रायपर ग्रामीण राघवेंद्र साहू, बिलासपुर से  स्मृति जैन, श्रीमती प्रभा तिवारी,राजेश मिश्रा, रिखी साहू,जोरा सहित प्रदेश कार्य समिति के सभी जिला संयोजक ओजस्वी  भिमा मंडावी ,माया यादव ,सीमा पांडे,  जया कर  राघवेंद्र साहू सुनील कुकरेजा   व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news