रायपुर

सीएम का अफसरों को पत्र- 4 से मैं आ रहा हूं, 14 दिन में समस्याएं, शिकायतें निपटा लें, नहीं तो अप्रिय स्थिति निर्मित होगी
22-Apr-2022 6:42 PM
सीएम का अफसरों को पत्र- 4 से मैं आ रहा हूं, 14 दिन में समस्याएं, शिकायतें निपटा लें, नहीं तो अप्रिय स्थिति निर्मित होगी

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 22 अप्रैल। सीएम भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का बारी - बारी से संभागवार दौरा करेंगे। इस दौरान वे हर विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं तीन ग्रामों में उतरकर सरकार की योजनाओं की हकीकत परखेंगे। साथ ही ग्रामीणों , प्रमुख व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष भेंट एवं चर्चा की जाएगी तथा उनसे फीड बैक, अभिमत एवं आवश्यक सुझाव इत्यादि लिये जायेंगे । सीएम  उसी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे । रात्रि में वे प्रमुख जनों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों से व्यक्तिश : भेंट कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधायक एवं जिले के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे । रात्रि विश्राम के बाद अगले दिवस प्रात: मीडिया से चर्चा व अन्य लोगों से भेंट के पश्चात् अगले गंतव्य के लिये रवाना हो जायेंगे । इस दौरे को लेकर सीएम सचिवालय ने सभी कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी और आईजी को तैयारी करने के निर्देश जारी  किए गए हैं।

मुख्यमंत्री का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में भी होना संभावित होगा, उसकी जानकारी आपको प्रवास के अल्पसमय पूर्व ही उपलब्ध कराई जाएगी।

इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मौके पर की जाने वाली घोषणाएँ , जनता की मांगों , समस्याओं जन शिकायतों पर कार्यवाही आदि को व्यवस्थित अभिलेखों में रखा जाये तथा उस पर तत्काल अमल किया जाये , यह मुख्यमंत्री की मंशा है घोषणाओं की जानकारी तत्काल मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजी जावें तदनुसार जिले के कलेक्टर व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें । संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि वे अपने - अपने क्षेत्रांतर्गत जिलों में सारी व्यवस्थाओं , कार्यों विद्यमान स्थितियां , जन शिकायतों तथा लंबित मांगों की अग्रिम समीक्षा स्वयं करें तथा मुख्यमंत्री के प्रवास के पूर्व ही यथासंभव निराकरण का प्रयास करें , ताकि यात्रा के समय प्रत्यक्ष भेंट / समीक्षा के दौरान कोई अनावश्यक शिकायत अथवा अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news