रायपुर

अंबिकापुर से नारायणपुर तक बारिश, 24 से फिर लू
22-Apr-2022 6:45 PM
अंबिकापुर से नारायणपुर तक बारिश, 24 से फिर लू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अप्रैल। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तीनों संभागों में अंधड़ की आशंका है। गुुरुवार को दिनभर तेज धूप रही। इस दौरान गर्म हवाएं भी चलीं। देर शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। देखते ही देखते हवाएं तेज हो गई और धूल भरी आंधी चलने लगीं।

आसमान में बादल छाने लगे। बिजलियां चमकने के साथ बादल भी गरजे। मौसम के बदलने से कई पेड़ गिरे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों बिजली प्रभावित रही।  मौसम विभाग के अनुसार दिन में मौसम गर्म रहेगा लेकिन शाम के आसपास तापमान में गिरावट होगी साथ ही तीनों संभागों में बीती रात की तरह ही मौसम रहने की आशंका है। आज भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है वहीँ तेज आंधी की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है।

वहीँ तेज आंधी की वजह से कई जगहों पर होर्डिंग्स भी गिर गए हैं। हालाँकि आंधी रात में चली जिसकी वजह से किसी को क्षति नहीं पहुंची। वहीँ दूसरी तरफ राजधानी में आंदोलन कर रहे लोगों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ा। तेज आंधी की वजह से उनका पंडाल गिर गए। बताया जा रहा है पंडाल का रॉड गिरने से एक महिला भी घायल हो गई है, उसे मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। धरना स्थल पर पानी भी भर गया है। जिसके बाद आंदोलनकारियों को स्टेडियम के अंदर शरण लेनी पड़ी।

इस बारिश की वजह से शनिवार को भी मौसम कुछ ठंडा रहेगा। लेकिन 25 और 26 अप्रैल को पूरे छत्तीसगढ़ में लू चलेगी।

बारिश के तीन मुख्य कारण

पहला-उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर साइक्लोनिक  सर्कुलेशन बना हुआ था।

दूसरा-द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश से तेलंगाना तक विस्तारित थी। इसमें मध्य छत्तीसगढ़ को प्रभावित किया।

तीसरा- दक्षिण भारत से भी ठंडी और नमीयुक्त हवाएं आ रही थीं जो उत्तर पूर्व की हवा से मिलकर बारिश का कारण बना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news