कोण्डागांव

राम मन्दिर तालाब सौंदर्यीकरण शुरू
22-Apr-2022 9:02 PM
राम मन्दिर तालाब सौंदर्यीकरण शुरू

कोण्डागांव, 22 अप्रैल। शहर के हृदय स्थल में स्थित राम मंदिर तालाब जो वर्षों से अपने सौंदर्यीकरण की बाट जोह रहा था। वो इंतजार खत्म हुआ, अब जल्द ही इसका सौंदर्यीकरण होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम ने सुबह ग्राम देवी मां शीतला माता मंदिर में जाकर ग्राम पुजारी, ग्राम पटेल, माटी पुजारी, ग्राम कोटवार, मां शीतला माता मंदिर समिति के सदस्यों प्रबुद्ध नागरिकों के साथ विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर उनसे अनुमति प्राप्त करने के बाद राम मंदिर तालाब पहुंचकर सौंदर्यीकरण की शुरूआत की।

मान्यता है कि, शहर के हृदय स्थल में स्थित राम मंदिर तालाब में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व इसके लिए ग्राम देवी मां शीतला माता से अनुमति लेना अनिवार्य होता है और माता से अनुमति प्राप्त होने के बाद ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाता है। इस तालाब का 2 करोड़ रुपए की लागत से सौन्द्रीयकर्ण कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, तब्बसुम बानो, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, सकुर खान, पार्षदगण एम एल सोरी, शांति पांडे, एल्डरमेन पप्पू गुप्ता, हेमा देवांगन, प्रीति भदौरिया, युवा नेता अमन सागर, नगरपालिका सीएमओ विजय पांडे, उप अभियंता संजय मार्कण्डे, शीतला माता मंदिर समिति सचिव दीनबन्धु देवांगन, ग्राम पटेल कन्हैया पटेल, कोतवाल सुकालू कोर्राम, ग्राम देहारी साधुराम, माटी पुजारी सावंत राम, ग्राम पुजारी द्वय मोसू राम, पिला राम, माता सिरहा बबलू सहित नगरपालिका के कर्मचारीगण, व जन कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news