रायपुर

स्वास्थ्य मेला, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हितग्राहियों का किया नि:शुल्क उपचार
23-Apr-2022 3:19 PM
स्वास्थ्य मेला, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हितग्राहियों का किया नि:शुल्क उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर,  23 अप्रैल।
आजादी के अमृत महोत्सव 75वी वर्ष गांठ के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में 22 अप्रैल को विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। डॉ. मीरा बघेल, सीएमएचओ रायपुर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क जांच परामर्श एवम उपचार की व्यवस्था की गई है। शिविर में हड्डी रोग, नाक, कान,गला रोग,स्त्री एवं प्रसूति रोग,जनरल मेडिसिन, एनसीडी रोग,दांत रोग,चर्म रोग,नेत्र रोग का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया।

स्वास्थ्य मेला में मुख्य सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर, रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, एड्स, कुष्ठ की स्क्रीनिंग किया गया। गर्भवती माताओं की जांच, तंबाकू नियंत्रण, किशोर स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य सम्मेलन में 1872 हितग्राहियों का उपचार कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया। जिसमें 1602 हितग्राहियों की एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग, 100 मरीजों की टीवी स्क्रीनिंग किया गया। 406 लोगों को डिजिटल आईडी, 92 लोगों का पीएमजेएवाई कार्ड बनवाया गया, साथ ही वायुवृद्ध जिनको अस्पताल आने जाने में ऐसे 283 हितग्राहियों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा उपचार प्रदाय किया गया।

स्वास्थ्य मेला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसने 30 यूनिट रक्तदान किया गया।
स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में जनप्रतिनिधि जिला पंचायत खेमराज कोशले,पार्षद बलविंदर गांधी, कचरू भट्टर, मुरारी वैष्णव, सुनील शर्मा,रानू राठी, सुनील कोशल, उपस्थित रहे। क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में जागरूकता आती है।

डॉ. उमेश विश्वास, खंड चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य मेले की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेले के लिए क्षेत्र की जनता में अति उत्साह रहा, तैयारी हेतु क्षेत्र में 2 दिन पूर्व से स्वास्थ्य रथ तैयार कर विकासखंड के हर ग्राम में जनजागरुकता अभियान चलाया गया, इसके पूर्व भी रक्तदाता में उत्साह अधिक होने के कारण जनता की मांग पर ग्राम खोरपा में शिविर लगा कर 15 यूनिट रक्तदान कराया गया। इस प्रकार कुल 45 यूनिट रक्तदान करवाया गया जो कि क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य एवम स्वास्थ्य विभाग के प्रति विश्वास को प्रकट करता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news