कोण्डागांव

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवकों का होगा सम्मान
23-Apr-2022 3:54 PM
उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवकों का होगा सम्मान

कोण्डागांव, 23 अप्रैल। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नवोदय कोण्डानार चयन स्वयं सेवकों की बैठक आहुत की गई। बैठक में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने स्वैच्छिक रूप से अपने क्षेत्र और समुदाय को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु अपने सेवाएं देने वाले युवाओं के कार्यों को सराहनीय बताया और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए उनकी प्रशंसा की।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवकों का जिला स्तर पर सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही इन वालेन्टियर्स के कौशल विकास हेतु जिला व ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने वालेंटियर्स से आग्रह किया कि वे अपने समस्त सामाजिक गतिविधियों का एक कैलेण्डर बनाकर उसके अनुरूप अपने कार्यों को निर्धारण करें।

उल्लेखनीय है कि, जिले के चार ब्लॉक केशकाल, माकड़ी, फरसगांव, कोण्डागांव में 960 युवोदय स्वयं सेवक सामाजिक जागरण से संबंधित गतिविधियों से जुड़े हुए हंै। ये सभी स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्रों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य कोविड-19 टीकाकरण, वृद्धा पेंशन, स्वच्छता, स्कूल शिक्षा के प्रति जागरूकता प्रसार के कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। विशेष तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों बच्चो युवाओं महिलाओं सभी वर्गों के लोगों के साथ व्यवहार और उनके उपचार के साथ साथ स्वस्थ होने वाले लोगों के समाजीकरण के लिए भी इनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।

इन सब कार्यों के अलावा ये स्वयंसेवक ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से जानकारी और लाभान्वित करने का भी प्रशंसनीय कार्य कर रहे है।
 इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुंवर, डीपीएम सोनल ध्रुव, कार्यक्रम प्रबंधक राजशेखर रेड्डी, सीओनाए शिवा व स्वयंसेवक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news