कोण्डागांव

200 पदों पर कैंपस सलेक्शन से होगी नियुक्ति
23-Apr-2022 4:48 PM
200 पदों पर कैंपस सलेक्शन से होगी नियुक्ति

कोण्डागांव, 23 अप्रैल। कलेक्ट्रेट कार्यालय रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 25 अपै्रल 2022 को प्रात: साढ़े दस बजे से शाम तीन बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में जाएगा।

इसमें नियोजक कम्पनी एमडेने प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस सलेक्शन के माध्यम से हेल्पर, टेलर, चेकर के कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता हेल्पर हेतु 8 वीं पास तथा टेलर और चेकर हेतु 12 वीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है। इसमें हेल्पर के लिए 8 हजार व टेलर के लिए 13 हजार व चेकर के लिए 9 हजार मानदेय प्रतिमाह देय होगा। इसके लिए कार्यस्थल तिरपुर तमिलनाडु रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news