रायपुर

लू का प्रकोप जारी, नवा रायपुर के किसानों को धरना खत्म करने नोटिस
23-Apr-2022 7:17 PM
लू का प्रकोप जारी, नवा रायपुर के किसानों को धरना खत्म करने नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23अप्रैल। नया रायपुर में सौ से अधिक दिनों से आंदोलनरत एन आर डी ए प्रभावित किसानों के नाम तत्काल आंदोलन समाप्त करने का फरमान जारी किया गया है। आरंग के एसडीएम  ने इस संबाध में आदेश जारी करते हुए तत्काल आंदोलन समाप्त करने की बात कहते हुए पत्र भेजा है। इस संबंध में जारी पत्र में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का हवाला दिया गया है। धरना स्थल आरंग के दायरे में आता है।

एसडीएम के द्वारा जारी किए गए पत्र में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए आंदोलन समाप्त करने की बात कही गई है। पत्र के अनुसार वर्तमान में प्रदेश राजधानी क्षेत्र में लू का प्रकोप जारी है। इसे देखते हुए  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर जन समुदाय को लू के प्रभाव से बचाने निर्देश जारी किए गए हैं। अत: उक्त परिस्थितियों को देखते हुए पुन: सूचित किया जाता है कि तत्काल धरना समाप्त किया जाए।

किसान नेता रूपेन चंद्राकर का कहना है कि असल में सरकार राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के नया रायपुर आने से डरी हुई है। छत्तीसगढ़ शासन, प्रशासन की मंशा नवा रायपुर किसान आंदोलन को समाप्त करने की है।इसी मंशा से लू का बहाना मान बनाकर वह इस आंदोलन को समाप्त करना चाहती है और इसके लिए  अधिनियम लागू करके हमें यहां से भगाना चाहती है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता  राकेश टिकैत 27 अप्रैल को नवा रायपुर पहुंचेंगे। उन्होंने नवा रायपुर प्रभावित किसानों के आमंत्रण पर अपनी सहमति दे दी है। 27 को नवा रायपुर प्रभावित किसान विशाल रैली निकालेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news