रायपुर

ओम विहार के हर घर में पम्प से खींचा जा रहा था पानी, निगम ने 20 जब्त किए
23-Apr-2022 7:19 PM
ओम विहार के हर घर में पम्प से खींचा जा रहा था पानी, निगम ने 20 जब्त किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23अप्रैल। निगम के जोन क्रमांक 6के जल विभाग के कर्मचारियों ने वार्ड क्रमांक 61 के रावतपुरा कॉलोनी फेस 1 एवं ओम विहार में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान 20 घरों में सीधे नल में पम्प लगाकर पानी खींचा जा रहा था इस पर निगम के अमले ने तत्काल पम्प का कनेक्शन काटकर सभी 20 पम्प जब्त किया है। साथ ही जोन कमिश्नर एनआर चंद्राकर ने कॉलोनीवासियों को पुनरावृति करने पर प्रक्रिया के तहत नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार ग्रीष्म ऋतु के दौरान सभी पानी टंकियों के टेल एन्ड तक प्रेशर के साथ सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने छापामार कार्यवाही सभी 10 जोनों के जल विभाग की टीमों द्वारा आगे भी आकस्मिक छापामार कार्यवाही के माध्यम से सभी लोगों को गर्मी में टंकियों के टेल एन्ड तक पर्याप्त मात्रा में सुगमता से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के जनहितैषी उद्देश्य से निरन्तर जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news