रायपुर

कॉलेजों में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक सीएम से मिले, कहा-बेहतर उच्च शिक्षा प्राथमिकता होगी
23-Apr-2022 7:33 PM
कॉलेजों में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक सीएम से मिले, कहा-बेहतर उच्च शिक्षा प्राथमिकता होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों के प्रतिनधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान भी राज्य में बेहतर उच्च शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए 1384 सहायक प्राध्यापको की भर्ती प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य निर्माण के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की गई है।

इस भर्ती से राज्य के महाविद्यालयों को नए सहायक प्राध्यापक उपलब्ध हुए हैं, जिससे न सिर्फ कार्यबल बड़ा है बल्कि महाविद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता में भी वृद्धि हुई है। साथ ही प्रदेश के शिक्षित योग्य उम्मीदवारों को शासकीय सेवा में आने का बड़ा मौका मिला।

मुख्यमंत्री  बघेल ने सभी नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए हमारी सरकार द्वारा शुरूआत में ही सहायक प्राध्यापक भर्ती का निर्णय लिया गया था।

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों से कहा कि वे पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुए महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का कार्य करें। इस अवसर पर नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक  अगर दास बघेल,  कुलेश्वर साहू,  रेशमी महेश्वर,  राकेश चंदेल,  खगेश पटेल, शिवकुमार कुर्रे,  सुदीप सारवां,  स्वाति ठाकुर,  मनोज शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news