रायपुर

सितंबर में होम फिनिशिंग से जुड़ी प्रदर्शनी रायपुर में
23-Apr-2022 7:34 PM
सितंबर में होम फिनिशिंग से जुड़ी प्रदर्शनी रायपुर में

रायपुर, 23 अप्रैल। सितंबर महीने में राजधानी के हॉकी स्टेडियम में इंटीरियर और आर्किटेक्ट से जुड़े संस्थानों की एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

इनोवेटीव इवेन्ट्स एंड एक्जीबिटर्स कंपनी के एम.डी. मनप्रीत सिंह आनंद ने बताया कि इस एक्जीबिशन को आई.आई.ए. छत्तीसगढ़ और आई.आई.आई.डी. रायपुर द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। ये दोनों संस्थान इंटीरियर और आर्किटेक्ट से जुड़े है। इस एक्सीबिशन में पूरे भारत से एक्सीबिटर्स आयेंगे , और यह रायपुर की सबसे पहली एक्जीबिशन कंपनी है, जो इंटीरियर, एक्सटीरियर , बिल्डिंग मटेरियल और होम फर्नीशिंग के क्षेत्र के बहुत सारे दुकानदार यहाँ एक्जीबिशन लगायेंगे इसको देखने के लिए छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सारे इंटीरियर , आर्किटेक्ट , सिविल इंजीनियर , और इनसे जुड़े सभी दुकानदार और इस क्षेत्र में काम करने वाले सभी प्रोफेशनल्स आयेंगे । मुख्य रूप से इसमें बी.एन.आई. रायपुर के ई.डी. राजेश बेसिया , ई.डी. श्वेता बेसिया, - आई . आई . ए . छ.ग. चेप्टर के अध्यक्ष प्रेसीडेंट राज प्रजापति , वाईस प्रेसीडेंट सुबोध बागरेचा, सेकेट्री सौरभ रहत बोनकार, रवि जग्गी, कोषाध्यक्ष अतुल देशपाण्डे।

आईआईए. रायपुर सेन्टर के प्रेसीडेंट रवि चौहान , वाईस प्रेसीडेंट , मानस हलदर , सेकेट्री रिहिदुल शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष राय , आई.आई.आई. डी . रायपुर सेन्टर चेयरपरसन शिल्पी सोनार ।

, सेकेट्री स्वपनील जग्गी , कोषाध्यक्ष निशा होतवानी , लोकेश चंद्राकर , रूचि सेठ , मिलन ठक्कर , हितेश ओसवाल, अमरपाल सिंह भसीन , परमजीत सिंह होरा , मनमोहन सिंह सलानी , त्रिलोचन सिंह काले , प्रभजोत सिंह , हरमीत सिंह , पवनदीप सिंह उपस्थित हुए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news