रायपुर

छत्तीसगढ़ सिष्टीकरनं एसोसिएशन का उगादी मिलन
23-Apr-2022 7:35 PM
छत्तीसगढ़ सिष्टीकरनं एसोसिएशन का उगादी मिलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सिष्टीकरनं एसोसिएशन का उगादी मिलन समारोह बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक एवं छग गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा मुख्य अतिथि आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं अध्यक्षता संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की।

कार्यक्रम में पटनायक समाज द्वारा विभिन्न तेलगू जाति संवर्ग को एक छत के नीचे लाकर उगादी नववर्ष मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया, जिसमें कला, सांस्कृतिक एवं संस्कृति से जुड़े विभिन्न प्रकार के आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पटनायक समाज की महिलाओं एवं पुरूषों तथा मरणोपरांत परिवार एवं समाज के विकास एवं उत्थान तथा संरक्षण के लिये किये गये विशेष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है।

समाज की महिलाओं प्रतिभा पटनायक, राजेश्वरी पात्रों एवं सुजाता पटनायक को सिष्टा प्रबल नारी सम्मान तथा एम.संध्या राज, पुरूषोत्तम भास्कर पटनायक, डी.बी.आर पटनायक, मोहन राव पटनायक एवं श्रीदेवी तथा स्व. बी. लीला तथा स्व. रमाबाई को मुख्य अतिथि कवासी लखमा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आनंद मेला एवं फिल्मी गीतों का भी विशेष आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कुलदीप जुनेजा द्वारा पटनायक समाज की एकता एवं अखण्डता की तारीफ करते हुए अन्य समाजों के लिए प्रेरणास्त्रोत कहा गया है।

 विकास उपाध्याय द्वारा समाज के उत्थान एवं संस्कृति के प्रोत्साहन की प्रशंसा की गई तथा मुख्य अतिथि कवासी लखमा द्वारा पटनायक समाज द्वारा समय-समय पर किये जा रहे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं समाज कल्याण कार्यो की प्रशंसा करते हुए समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news