कोण्डागांव

जिपं अध्यक्ष ने सामुदायिक भवन के लिए किया भूमिपूजन
23-Apr-2022 10:08 PM
जिपं अध्यक्ष ने सामुदायिक भवन के लिए किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 23 अप्रैल।
केशकाल जनपद पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गढ़धनोरा में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों की मौजूदगी में बस्तर विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया है। इस निर्माण कार्य के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस दौरान जिपं अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि गढ़धनोरा के ग्रामीणों की लंबे समय से यह मांग थी कि गांव में होने वाले सांस्कृतिक, सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। जिसे ध्यान में रखते हुए हमने बस्तर विकास प्राधिकरण मद से सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रुपए स्वीकृत करवाया था। जिसका आज देवी देवताओं की पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया है।

इस गांव के विकास हेतु पुल, सडक़ समेत अन्य अनेक निर्माण कार्यों का शुभारंभ भी हो चुका है, आने वाले समय में गांव के लोगों को शहरों तक पहुंचने में सहूलियत होगी, साथ ही गांव के बच्चे भी शहरों में जाकर पढ़ाई कर पाएंगे।

इस दौरान गढ़धनोरा सरपंच मीना कुमेटी, बटराली सरपंच माहेश्वरी हिडको, बेड़मा सरपंच सुरेखा मरकाम, सिंगनपुर सरपंच संगीता नेताम, उप सरपंच निर्मला कचलाम, सचिव बृजलाल हिडको समेत गांव के गांयता, पुजारी, पटेल एवं बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news