रायपुर

कांग्रेस की चुनावी तैयारी शुरू, कांग्रेस की चुनाव, अभियान समिति का होगा पुनर्गठन
24-Apr-2022 6:22 PM
कांग्रेस की चुनावी तैयारी शुरू, कांग्रेस की चुनाव, अभियान समिति का होगा पुनर्गठन

संगठन को मजबूत करने कवायद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस अब चुनावी मोड में आ रही है। इस कड़ी में संगठन में बड़े बदलाव का फैसला लिया गया है। बताया गया कि चुनाव समिति, प्रचार, और चुनाव अभियान समितियों समेत अन्य का पुनर्गठन किया जाएगा। समन्वय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की समितियों में बदलाव के प्रस्ताव हाईकमान को भेज जाएंगे, और इसकी मंजूरी के बाद बदलाव किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, और सीएम भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक स्वर में सहमति दे दी है।

चुनाव समिति टिकट वितरण की अनुशंसा करती है, और यह समिति काफी अहम है। इसी तरह चुनाव अभियान समिति भी प्रचार की रूपरेखा तैयार करती है। इसके अलावा प्रचार समिति, चुनाव सामग्री तैयार करने में भूमिका निभाती है। इन समितियों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसको नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ज्यादातर चेहरों को बदला जा सकता है।

बताया गया कि खैरागढ़ चुनाव के बाद काफी कुछ बदलाव के संकेत मिल गए थे। क्योंकि बूथ स्तर पर समितियां सही ढंग से काम नहीं कर रही थी। इसकी वजह से चुनाव में पार्टी को काफी पापड़ बेलने पड़़े थे। सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने भी इस पर नाखुशी जताई थी। इसके बाद यह तय किया गया कि चुनाव से जुड़ी सभी समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में डेढ़ साल बाकी है। इससे पहले संगठन स्तर पर सारी खामियों को दूर करने की दिशा में पार्टी काम कर रही है। कहा यह भी जा रहा है कि संगठन चुनाव के जरिए ज्यादातर जिलों के पदाधिकारियों को बदला जाएगा।

राज्यसभा प्रत्याशी तय करना एआईसीसी का विषय-भूपेश

प्रदेश कांग्रेस राज्यसभा सीटों को लेकर अपनी तरफ से कोई राय नहीं देगी। सीएम भूपेश बघेल ने साफ तौर पर कहा कि राज्यसभा का प्रत्याशी तय करना एआईसीसी का विषय है। इस पर समन्वय समिति की बैठक चर्चा नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के दो सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। संख्या बल के हिसाब से दोनों सीटे कांग्रेस की झोली में जाना तय है। ऐसे में यहां नामों को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news