रायपुर

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को होगी
24-Apr-2022 6:39 PM
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को होगी

प्रशासन ने बनाए 16 उडऩदस्ता दल

71 परीक्षा केंद्रों में 11,926 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अप्रैल। नवोदय विद्यालय समिति एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में कक्षा छठवीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अप्रैल को सुबह 10.30  बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई है। रायपुर जिले के  अभनपुर, आरंग, धरसीवां एवं तिल्दा  सभी चारों विकासखण्डों  में  71 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 11 हजार 926 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आरंग में केन्द्राध्यक्ष एवं केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण 25 अप्रैल, अभनपुर में 26 अप्रैल, तिल्दा में 27 अप्रैल एवं धरसींवा में  28 अप्रैल को दिया जावेगा। परीक्षा को सुगम, शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 16 उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय माना रायपुर के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी डब्लूडब्लूडॉटनवोदयडॅाटजीओवीटीडॅाट ईन वेबसाइट में जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने में असुविधा होने पर हेल्पडेस्क नम्बर-90093-32957 पर संपर्क कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news