रायपुर

बेटे का अंतिम संस्कार करने गांव गया था परिवार सूने मकान से चोर ले उड़े जेवर और नकदी
24-Apr-2022 6:41 PM
बेटे का अंतिम संस्कार करने गांव गया था परिवार सूने मकान से चोर ले उड़े जेवर और नकदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अप्रैल। चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ कर सोना चंदी के जेवर और 35हजार नकदी ले उड़े। मकान मालिक का परिवार बेटे के अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव गया हुआ था। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आमानाका थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि तिवारी कालोनी में रहने वाली पदमिनी देशमुख ने आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। देशमुख परिवार के छोटे बेटे की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । परिवार अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव चला गया था। बालोद जिला के अर्जुदा थाना स्थित पैतृक गांव परस तरई से परिवार 21 अप्रैल को वापस घर लौटा , तो देखा कि मुख्य गेट में ताला नहीं था, केवल कुंडी लगी हुई थी।

अंदर जाकर देखा तो बेडरूम में सामान फैला हुआ था। आलमारी का लॉकर भी खुला हुआ था। लॉकर में रखा हुआ सोने के 2 नग झुमका , 3 नग चैन , 1 नग मंगल सूत्र , सोने का 1 नग बाला , 3 नग सोने की अंगूठी सहित अन्य सामानों के साथ चोर नगदी 35 हजार रुपए भी ले उड़े ।  पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटी फुटेज खंगाल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news