रायपुर

गंगरेल गेट खुले, गांवों तक पानी पहुंचाने सिंचाई अफसर जुटे
24-Apr-2022 6:50 PM
गंगरेल गेट खुले, गांवों तक पानी पहुंचाने सिंचाई अफसर जुटे

रायपुर / आरंग , 24 अप्रैल। गंगरेल से मांढर शाखा नहर में निस्तारी पानी छोडऩे के पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी इसके मांढर सब डिवीजन के ग्रामों में पानी न पहुंचने की ओर ध्यानाकर्षण कराये जाने पर विभागीय अधिकारियों ने खुद मैदान सम्हाल लिया है । संबंधित कार्यपालन अभियंता द्वारा इस शाखा नहर का निरीक्षण करने व कवायत के चलते बीते 22 अप्रैल से इस सब डिवीजन के नहर से कतिपय ग्रामों में पानी पहुंचना शुरू हुआ है ।

ज्ञातव्य हो कि निस्तारी पानी की समस्या को देखते हुये गांवों के तालाबों को भरने जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे के निर्देश पर प्रदेश के बांधों के गेट खोल दिये गये हैं जिनमें से गंगरेल भी एक है । गंगरेल के महानदी मुख्य शाखा नहर से मांढर शाखा नहर निकली है जिनके ग्राम अभनपुर व मांढर सब डिवीजन में प्रशासनिक दृष्टिकोण से बंटे हैं ।

 इस नहर से अभनपुर सब डिवीजन के ग्रामों के साथ रायपुर नगर निगम तथा बीरगांव को व फिर  मांडर सब डिवीजन के ग्रामों को पानी मिलता है । इस शाखा नहर में पखवाड़ा भर पहले निस्तारी तालाबों को भरने पानी छोड़ा जा चुका था और एक - दो दिन इस मांढर सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले नहर में पानी का बहाव दिखा फिर अचानक बंद हो गया । इस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले वितरक शाखा 10 के ग्रामीणों ने इस ओर रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा का ध्यान इस ओर बीते 21 अप्रैल को आकृष्ट कराया तो उन्होंने  इस सब डिवीजन के अनुविभागीय अधिकारी एम बोरकर से चर्चा की जिन्होंने शाखा नहर में 700 क्यूसेक पानी छूटने पर इस सब डिवीजन के नहर में नहीं पहुंच पाने की जानकारी दी ।

इसका कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर श्री शर्मा ने महानदी जलाशय परियोजना के मुख्य अभियंता ए के नागरिया व जल प्रबंध संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता एस के बर्मन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया । तत्काल सक्रिय हो श्री बर्मन ने न केवल  इस पूरे शाखा नहर का निरीक्षण कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कवायत करवा उसी दिन शाम ढलते -  ढलते मांढर सब डिवीजन के नहर में पानी का प्रवाह शुरू करवाया वरन् अपने अधीनस्थ मैदानी अमले को सतत् सक्रिय रख पानी का प्रवाह निरंतर बनाये रखने में अभी तक सफलता हासिल की? है । इधर इस सब डिवीजन के अनुविभागीय अधिकारी एम बोरकर से मिली  जानकारी के अनुसार  मांढर शाखा नहर में 1000 क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है जिसमें से 660 क्येसेक पानी निस्तारी तालाबों को भरने व शेष रायपुर नगर निगम व बीरगांव के लिये है । इधर इस सब डिवीजन के वितरक शाखा 10 से निस्तारी पानी की मांग को को ले ग्राम पंचायत बडग़ांव के सरपंच श्रीमती रामबती मुरारी यादव , तोडगाव के सरपंच संतोष बांसवार व कुटेसर के सरपंच श्रीमती कामिनी लक्ष्मण यादव ने श्री? बोरकर को ज्ञापन सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news