कोण्डागांव

पुराने जर्जर पुलिया का एक हिस्सा ढहा, आवागमन बाधित
24-Apr-2022 8:27 PM
पुराने जर्जर पुलिया का एक हिस्सा ढहा, आवागमन बाधित

इसी मार्ग में 11 दिनों तक विधायक संतराम नेताम ने किया था श्रमदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल/विश्रामपुरी, 24 अप्रैल। विकासखंड बड़ेराजपुर के अंतर्गत विश्रामपुरी से बड़बत्तर मार्ग में स्थित ग्राम पंचायत पारोंड के पास बहीनाला पर बनी बहुत पुराने जर्जर पाईप पुलिया अचानक नीचे का हिस्सा भरभरा कर पूरी तरह से टूट गया है। जहां कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मार्ग से प्रतिदिन दो पहिया चार पहिया वाहन से आवागमन किया जाता है ।

ग्राम पंचायत पारोंड के सरपंच पति लक्षमण मरकाम ने बताया कि यह पुलिया लगभग दो वर्ष पहले ही पूरी तरह से जर्जर हो चुका था, जिसकी लिखित जानकारी एवं फोटो सहित 02/07/2021 को कोंडागांव कलेक्टर से मिलकर दिया गया था और अचानक 22 अप्रैल को दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास पुलिया धस गया, जिसके चलते बड़ी हादसा होने से बच गया। एक पिकअप वाहन जैसे ही पुलिया को पार किया कि बहुत जोर से आवाज आने लगी। तब आसपास के लोग तुरंत उस स्थान पर पहुंच कर सरपंच को सूचना दिया। सूचना बाद तुरंत सरपंच पति घटना स्थल पहुंचकर ग्रामवासियों के सहयोग से संकेत के रूप में पेड़ के डालियां और पत्थर पुलिया के ऊपर डाल दिया गया, ताकि बड़ी हादसा न हो। पुल के धसने से एक किनारे में लगा पाइप पूरी तरह नीचे गिर गया, अब केवल ऊपर में ही स्लैप ही बचा है और वो भी बिना छड़ का को कभी धस सकता है।

बता दें कि इस सडक़ प्रतिदिन ओवर लोडिंग गाडियां गुजरती रहती है जिसमे विश्रामपुरी से बड़ेबत्तर तक खाद्यान्न वितरण सहित अन्य गाड़ीयां इसी रोड़ से गुजरती है। पुलिया टूटने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई अब नया पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं।

विधायक ने इसे बनाने किया था श्रमदान

आपको बता दे कि केशकाल विधायक संतराम नेताम ने इसी मार्ग का जीवर्णोधार नहीं होने के कारण 11 दिनों तक ग्रामीणों के साथ मिल कर श्रम दान किया था । जिसके बाद ही सडक़ का नवीनीकरण करने हेतु पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा उक्त सडक़ का डामरीकरण किया गया था । लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जर्जर पुलिया का निरीक्षण नहीं किया गया था जिसके कारण पारोड का पुल  ढह गया। अब देखना होगा कि इस लापरवाही के चलते विभाग किस पर गाज गिराती है ।

इस विषय पर विधायक संतराम नेताम से पूछे जाने पर बताया कि हमें आप लोगों के माध्यम से पारोड पुल धस जाने की सूचना मिला है । मेरे द्वारा पीएमजेएसवाई विभाग को पत्राचार कर जल्द ही नवीन बनाया जावेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news